🌺🌺🌺🌺इश्क और जाम🌺🌺🌺🌺🌺
इश्क पाने के चाह में जाम लिया,
इश्क आने की खुशी में जाम लिया,
फिर इश्क और जाम साथ साथ लिया,
पर इश्क साथ छोड़ दिया।
इस जाम की मदहोशी ,
इन आंखों पर अब भी छाई रही,
इन्हें एक ओर इश्क आता धुंधला नजर आयी।
दुबारा इश्क आने की खुशी में ,
और जाम पर जाम लिया ।
ये इश्क तो नहीं आई ,
पर जान लेकर चली गई।
और तो पता भी नहीं चला ,
जान किसने ली इश्क ने ली या ............ने ली
✍️ ✍️ ✍️ ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
Aniket Yadav
