चांद का महत्व
चांदनी रात में 🌃
तारे टीम टिमा रहे थे
पूछा पृथ्वी से
संख्या हमरी ज्यादा
प्रकाश में भी हम अव्वल
आकार भी हमारा
चांद से बहुत बड़ा
फिर भी चांद का महत्व
क्यों हमसे ज्यादा?🧐
पृथ्वी ने मुस्कुराते हुए कहा
चांद के पास रोशनी नहीं
फिर भी मुझे रोशन वो करता
हर घड़ी मेरे संग वो रहता🤝
बड़े की परिभाषा आकार से नहीं
गुणों से होती👌
तारो को बुरा लगा
सुनकर यह उत्तर
अब उन्होंने पृथ्वी को
कुछ यू फसाया😠
अमावसया के दिन वो
क्यों जाता है रुठ?🤨
पृथ्वी ने बहुत सुंदर उत्तर दिया
यदि रिश्तों में अनबानी न हो
तो उनकी कीमत कैसे समझोगे
हर अमावस्या के बाद🌌
वो मुझे और रोशन कर देता
हर अनबनी के बाद👨👨👧👦
रिश्ता और मज़बूत हो जाता
यही रिश्तों की सच्चाई है
यही रिश्तों की सुंदरता है💕
Guest - ✍️ दीया कानूनगो💖
Aniket Yadav

